छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod mobile thief arrested: मोबाइल के शौकीन थे चोर, खोद डाली दुकान तक सुरंग - Additional Superintendent of Police Balod Pragya Meshram

Balod mobile thief arrested: बालोद पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने दुकान तक सुरंग बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

balod police arrested mobile thief
बालोद पुलिस ने मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया

By

Published : Jan 29, 2022, 8:28 PM IST

बालोद: जिले के अर्जुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूडिया से एक हैरत में डालने वाला मामला सामने आया है. यहां तीन मोबाइल चोर को पुलिस ने धर-दबोचा है. इन चोरों को मोबाइल का इतना शौक था कि आरोपियों ने मोबाइल दुकान तक सुरंग खोद डाली. बालोद पुलिस ने मोबाइल शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से दो नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है, उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह में भेजा गया है. एक 22 वर्षीय युवक को रिमांड में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

बालोद मोबाइल चोर गिरफ्तार

सुरंग से घटना को दिया अंजाम

इस विषय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद प्रज्ञा मेश्राम (Additional Superintendent of Police Balod Pragya Meshram) ने बताया कि तीनों आरोपियों ने चोरी करने के लिए सुरंग की मदद ली. इन लोगों ने सुरंग को दुकान के पास तक खोदा. इन्हें पकड़ने के लिए डॉग स्कॉड का भी विशेष योगदान रहा. उन्होंने बताया कि दुकानदार 30 जनवरी की रात 8:30 बजे अपना दुकान बंद कर घर चले गए. दूसरे दिन जब वह दुकान का शटर खोलकर देखे तो दुकान का सामान बिखरा हुआ था और दीवार के नीचे छेद कर सुरंग बनाई गई थी. सामान चेक करने पर पाया दुकान में रखे सभी मोबाइल और इयरफोन सहित अन्य एसेसरीज गायब थे.

यह भी पढ़ें:धमतरी के साप्ताहिक बाजार में उठाईगिरी गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मिलेगा इनाम

बालोद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने मामले में निरीक्षक कुमार गौरव साहू की तारीफ करते हुए कहा कि पहला ऐसा मामला है, जहां शत-प्रतिशत बरामदगी हो गई है. उन्होंने निरीक्षक कुमार गौरव सहित पूरी टीम के लिए जिला पुलिस की तरफ से इनाम की भी घोषणा की है.

22 नग मोबाइल बरामद

मामले में पुलिस ने स्मार्टफोन और कीपैड फोन मिलाकर कुल 22 नग मोबाइल जब्त किए हैं. जब्त किए गए सामग्रियों की कीमत 103000 रुपए बताई जा रही है. मामले के आरोपी गिरीश धनकर के खिलाफ धारा 457 380 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details