बालोद: गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक अपनी कला के लिए छत्तीसगढ़ में विख्यात हैं, जिन्होंने कोरोना संकट से निपटने के लिए एक संदेश देता हुआ गाना गया है. विधायक कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़ की संस्कृति से काफी जुड़े हुए हैं, जो एक विख्यात कलाकार के रूप में जाने जाते हैं. इसके पहले उनके डांस का वीडियो भी वायरल हो चुका है.
VIDEO: कोरोना पर MLA कुंवर सिंह ने बनाया गाना, फिर खुद ही गाकर दिया संदेश - कोरोना पर MLA कुंवर सिंह ने बनाया गाना
गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक ने कोरोना संकट से निपटने के लिए गाने के माध्यम से संदेश दिया है.
कोरोना पर MLA कुंवर सिंह ने बनाया गाना
वीडियो में विधायक हम होंगे कामयाब.. के लाइन जोड़कर गाना बनाकर वे जनता को जागरूक कर रहे हैं. विधायक गाने में अपनी फिक्र और रहें अपने घर के साथ ही सभी को निडर रहने और कोरोना से लड़ने की अपील कर रहे हैं.
Last Updated : Apr 3, 2020, 8:59 PM IST