छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: हरेली पर्व पर मंत्री अमरीजत भगत ने गोधन न्याय योजना का किया शुभारंभ - godhan Nyay yojna

जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने बालोद में हरेली का पर्व मनाया और गोधन न्याय योजना की शुरुआत की.

minster amarjeet bhagat celebrated hareli in balod
बालोद में धूमधाम से मना हरेली

By

Published : Jul 20, 2020, 10:21 PM IST

बालोद : जिले में हरेली का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. बालोज के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने बालोद जिले के गुरु ब्लाक अंतर्गत ग्राम चिरचारी के आदर्श गौठान का फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने किसानों द्वारा लाए गए गोबर को खरीदते हुए गोधन न्याय योजना की शुरुआत की.

बालोद में धूमधाम से मना हरेली

इस योजना के बारे में उन्होंने विस्तार से कृषकों को जानकारी दी और हरेली पर्व के महत्व को भी जनता के समक्ष रखा. इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा भी मौजूद रहीं. चीरचारी के साथ ही मंत्री अमरजीत भगत ग्राम मिरिटोला के कार्यक्रम में भी शामिल हुए.

पढ़ें :SPECIAL: 2 रुपए प्रति किलो के गोबर से बनेगा 8 रुपए प्रति किलो का वर्मी कम्पोस्ट, शुरू हुई स्कीम

पारंपरिक नृत्य का आयोजन

मंत्री अमरजीत भगत के स्वागत में और हरेली के उत्सव में पारंपरिक नृत्य का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया, जहां फुगड़ी जैसे खेल भी बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए. गोबर खरीदते हुए मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि अब गांव भी समृद्धि की ओर आगे बढ़ रहे हैं. भूपेश बघेल सरकार द्वारा महत्वपूर्ण ढंग से यहां ग्रामीण सभ्यता को जीवित रखने और ग्रामीण जनता की आय को कैसे सुनिश्चित किया जाय इस बात पर प्रमुखता से ध्यान दिया जा रहा है.

इस योजना से होगा लाभ

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि हरेली हमारा पारंपरिक पर्व है और इसे सरकार ने और भी बेहतर बना दिया है. किसानों को अतिरिक्त आमदनी देने की योजना सरकार की है, जो कि गौधन योजना से पूरी होगी. उन्होंने सभी को बधाई देते हुए इस योजना से ज्यादा से ज्यादा जुड़कर योजना से लाभ लेने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details