बालोद:केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को देश के लिए आम बजट पेश किया. बजट को लेकर कई वर्ग खुश है, तो कई वर्ग में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने केंद्र सरकार के बजट पर जमकर निशाना साधा. कहा कि केंद्रीय आम बजट पूर्णता निराशाजनक रहा. कोरोना के बीच संक्रमण काल में मंदी का दौर जारी है. केंद्रीय बजट में देश को मंदी से उबारने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है.
केंद्रीय वित्त मंत्री पर शिवकुमार डहरिया का हमला पढ़ें: सुन्न बटे सन्नाटा रहा केंद्र का बजट, सब बेचने में तुली सरकार: CM बघेल
कोविड से उबारने कोई ठोस प्रयास नहीं
मंत्री डहरिया ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में मंदी से उबारने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया है. केंद्र सरकार मजह वैक्सीन को विकल्प मान ली है. महज वैक्सीन को विकल्प मानकर केंद्र सरकार चल रही है. उसके नियंत्रण को लेकर कोई ठोस पहल नहीं किया गया है. केंद्रीय आम बजट पूर्णता निराशाजनक है.
पढ़ें: 'बजट में देश की आर्थिक स्थिति सुधारने की कोशिश की गई'
बजट पूरी तरह निराशा जनक
मंत्री शिव डहरिया ने इस बजट को पूरी तरह निराशाजनक बताया है. कहा कि लोगों को रोजगार की उम्मीद थी. आम जनता के लिए इसमें मदद जैसा कुछ भी नहीं है. हम इस बजट को निराशाजनक मानते हैं. आम लोगों के लिए यह बजट पूरी तरह निराशा जनक है. आम जनता के हितों के लिए इसमें कुछ नहीं है. मंत्री डहरिया ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय और केंद्र सरकार पर नारजगी जाहिर की.