बालोद: जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शनिवार पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और उनके समाज के लोगों द्वारा पारंपरिक गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया गया. उन्होंने जिले के प्रसिद्ध देवी मंदिर गंगा मैय्या में पूजा-अर्चना के साथ गोंडवाना समाज के आराध्य देव की भी पूजा की.
बालोद: जनता की समस्याओं से रूबरू हुए अमरजीत भगत - प्रभारी मंत्री बालोद
बालोद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत शनिवार पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और उनके समाज के लोगों द्वारा पारंपरिक गीत के साथ नृत्य प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया गया.
गोंडवाना समाज को किया संबोधित
बालोद गोंडवाना भवन में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 'मैं आप ही के बीच का हूं. सदैव आपके मदद के लिए तत्पर हूं और सबके लिए मेरा दरवाजा खुला है. छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोने में हम सब एक साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे'.
समस्याएं सुनी, योजनाओं का जायजा लिया
प्रभारी मंत्री ने बालोद सर्किट हाउस में कार्यकर्ता, नेता और जनप्रतिनिधि से विभिन्न विषयों पर चर्चा की. लोगों की समस्याएं भी सुनी और निदान के लिए अधिकारियों से बातचीत की. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ विभिन्न जनहित योजनाओं की समीक्षा की. सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को छोटे-छोटे काम के लिए किसी भी प्रकार भटकना न पड़े.