बालोद:आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं (Mohan Bhagwat Chhattisgarh visit). मोहन भागवत के दौरे को लेकर छत्तीसगढ़ का सियासी पारा हाई है. 9 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे रहे हैं. मोहन भागवत और जेपी नड्डा के दौरे पर छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भागवत और नड्डा जैसे लोगों की जरूरत नहीं है. सीएम भूपेश बघेल पैर जमाकर बैठे हैं उन्हें सत्ता से कोई उखाड़ नहीं सकता (Anila Bhediya Balod tour).
अनिला भेड़िया ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप:छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी कई राज्यों में विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी हुई है. लेकिन छत्तीसगढ़ में बीजेपी का यह पैंतरा नहीं चलेगा.
बीजेपी का कांग्रेस मुक्त भारत का सपना नहीं होगा साकार:महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम मोदी की सोच है कि छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त बनाया जाए. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों का जमावड़ा लगा रहता है. परंतु यहां पर कांग्रेस का जो किला है वह अभेद है. उसे कोई तोड़ नहीं सकता चाहे मोहन भागवत आएं या जेपी नड्डा आएं. स्वयं मोदी जी आ जाएं तो भी भूपेश सरकार के खिलाफ कुछ नहीं हो सकता है. भूपेश जी पैर जमा कर बैठे हैं उनके कार्यों की सराहना हो रही है.