छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: मंत्री अनिला भेड़िया ने चलित अनाज बैंक को दिखाई हरी झंडी - कोरोना वायरस लॉकडाउन

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री ने चलित अनाज बैंक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने अनाज बैंक के कार्यों की सराहना की.

mobile grain bank in Balod
मंत्री अनिला भेड़िया ने चलित अनाज बैंक को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Apr 22, 2020, 3:19 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 5:17 PM IST

बालोद:महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने बुधवार को स्थानीय जनपद कार्यालय परिषद पहुंचकर चलित अनाज बैंक को हरी झंडी दिखाई. मंत्री अनिला ने अनाज बैंक का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. अनिला भेड़िया ने संकट के इस समय में लोगों को प्रशासन से जुड़कर काम करने की अपील की.

चलित अनाज बैंक की शुरुआत

मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि शासन और प्रशासन लगातार लोगों के साथ है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. लोग केवल अपने घरों में रहें और निर्देशों का पालन करें. प्रशासन की ओर से जो एडवायजरी आती जा रही है, उनका पालन करें, ताकि हम इस संक्रमण से प्रदेश और देश को बचा सकें.

सावधानी बरतने की अपील

मंत्री अनिला भेड़िया ने इस दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए विशेष सावधानी बरतने की अपील की. इस दौरान डौंडीलोहारा नायब तहसीलदार राजश्री पांडे सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल लोढ़ा, नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू, उपाध्यक्ष विद्या शर्मा, जीवनदीप समिति के अध्यक्ष ताराचंद लोढ़ा, एल्डरमैन संजय गुप्ता और अन्य लोग मौजूद थे.

Last Updated : Apr 22, 2020, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details