छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Apr 10, 2020, 12:32 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 6:09 PM IST

ETV Bharat / state

मंत्री अनिला भेड़िया ने लिया वृद्धाश्रम का जायजा, किया अनाज बैंक का अवलोकन

महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित वृद्धाश्रम का मुआयना करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने वृद्धजनों से मिलकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

Child Development Minister Anila bhedia took inspection of old age home
बालविकास मंत्री अनिला भेड़िया ने वृद्धाश्रम का जायजा लिया

बालोद: प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बुधवार को जिला मुख्यालय में समाज कल्याण विभाग के संचालित वृद्धाश्रम का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने वहां मौजूद वृद्धजनों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य और वहां मिलने वाले भोजन आदि की जानकारी ली.

वृद्धाश्रम का जायजा लेने पहुंची बाल विकास मंत्री

मंत्री अनिला भेड़िया ने भ्रमण के दौरान वृद्धजनों में फल भी वितरित किया. वहीं वृद्धजनों ने वहां मिलने वाली सुविधाओं पर मंत्री के सामने संतोष जाहिर किया. बता दें कि इस वृद्धाश्रम में 11 महिलाएं और 7 पुरुष सहित कुल 18 वृद्धजन रहते हैं. मंत्री अनिला भेड़िया ने अपने दौरे के दौरान तहसील कार्यालय बालोद और डौण्डीलोहारा में स्थापित अनाज बैंक का भी अवलोकन किया.

अनाज बैंक का अवलोकन किया

अधिकारियों ने मंत्री को जानकारी दी कि जिला प्रशासन की पहल पर जिले के सभी तहसील कार्यालयों में अनाज बैंक की स्थापना की गई है. जिसमें दानदाताओं से चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज, हरी सब्जियां, साबुन, नमक, मसाला नियमित प्राप्त हो रहा है. इससे जरूरतमंद परिवारों को आवश्यकता अनुसार राशन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान मंत्री के साथ जिले के आला अफसर मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 10, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details