छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकार हमारी है तो काम भी होगा और विकास भी होगा: अनिला भेड़िया - बालोद में शपथ ग्रहण समारोह

बालोद जिले के डौंडी लोहारा नगर पंचायत में नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी शामिल होने पहुंची थी.

minister anila bhadiya on oath ceremony
शपथ ग्रहण समारेह में पहुंची निला भेड़िया

By

Published : Jan 16, 2020, 1:25 PM IST

Updated : Jan 16, 2020, 3:32 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण और विदाई समारोह में शामिल होने डौंडी लोहारा पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष को जनता की जरूरत के हिसाब से काम करने की बात कही है. कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पार्षद लोकेश्वरी साहू ने पूर्व पार्षद और अपने पति को शाल और श्रीफल भेंट कर उन्हें विदाई दी.

अनिला भेड़िया का ब्यान

नगर पंचायत डौंडी लोहारा में पदभार ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, कलेक्टर और अपर कलेक्टर के साथ जिले के तमाम अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान अनिला भेड़िया ने कहा कि, प्रदेश में कांग्रेस की सरकार और पंचायत में पार्टी के पार्षद होने से जिले का विकास तेजी से होगा.

पार्षद पत्नी ने पति को दी विदाई
पदभार ग्रहण से पहले तत्कालीन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों को पद मुक्त करते हुए विदाई दी गई. इस दौरान नवनिर्वाचित पार्षद पत्नी ने अपने पति को पार्षद पद से विदाई दी.

Last Updated : Jan 16, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details