छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शीला दीक्षित सदैव कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दिल में रहेंगी : मंत्री अमरजीत भगत - मौन धारण कर श्रधांजलि

बालोद में कांग्रेस के दिग्गजों ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को नम आंखो से श्रधांजलि दी.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से दी श्रधांजलि

By

Published : Jul 21, 2019, 12:15 AM IST

बालोद: जिले में केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया था, लेकिन अचानक दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का आकस्मिक निधन हो जाने से मंत्री अमरजीत भगत ने औपचारिक ज्ञापन सौंपकर धरना खत्म कर दिया.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से दी श्रधांजलि

इस दौरान कांग्रेस के मंत्रियों ने मौन धारण कर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि अर्पित की.

'उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे'
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि शीला दीक्षित काफी सुलझे व्यक्तित्व की महिला थीं, उन्होंने कांग्रेस से लेकर देश के लिए काफी कुछ किया है. साथ ही आज दिल्ली जैसा है, उसे संवारने का श्रेय शीला दीक्षित को जाता है. हम उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे वह सदैव हमारे दिल में रहेंगी.

शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि
बता दें कि इस दौरान धरने में मंत्री अमरजीत भगत, अनिला भेड़िया, बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव भरत, सोनहत विधायक गुलाब कमरो सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details