बालोद:धान खरीदी को लेकर पूरे प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है. किसानों के इस मुद्दे पर बीजेपी लगातार कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रही है. बीजेपी की मांग है कि दिवाली से पहले धान खरीदी की जाए और त्यौहार से पहले किसानों को राहत देनी चाहिए. दीपावली के पहले धान खरीदी से किसानों की स्थिति मजबूत होगी. इस पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बीजेपी की बात पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी क्षेत्र हो, जब बेहतर करने वाला कोई आ जाता है तो ईर्ष्या स्वाभाविक है.
कैबिनेट की मीटिंग में लिया जाएगा धान खरीदी पर फैसला: अमरजीत भगत
धान खरीदी की तारीख को लेकर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इस पर पलटवार करते हुए खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट मीटिंग में धान खरीदी की तारीख का फैसला किया जाएगा.
मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 'हम भी चाहते हैं कि दीपावली के पहले धान खरीदी हो, लेकिन वर्तमान में कोरोना काल चल रहा है, ऐसे में बारदानों की सप्लाई नहीं हो पा रही है. जहां पर बारदानें बनाए जाते हैं वहां भी कंटेनमेंट जोन बना हुआ है. इसकी वजह से बारदाने बनाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं, इसके अलावा भी कई दिक्कतें वर्तमान समय में देखी जा रही हैं. वहीं धान का उठाव नहीं हो पाने को लेकर मंत्री ने कहा कि उठाव धीरे-धीरे हो जाएगा. स्टॉक भरपूर है सेंट्रल पूल, स्टेट पूल सभी जगह स्टॉक फुल है. जब तक रैक नहीं लगेगा सप्लाई नहीं होगी और फिलहाल गोदाम भी फुल है.
कैबिनेट तय करेगी धान खरीदी की तारीख
दीपावली से पहले धान खरीदी के मुद्दे पर अमरजीत भगत ने कहा कि धान खरीदी कब करना है. यह सभी परिस्थितियों पर आंकलन करके कैबिनेट तय करेगी. सभी मुद्दों को निष्कर्ष निकालते हुए कैबिनेट में बात रखा जाएगा. उसके बाद जो निर्णय होगा उसके आधार पर धान खरीदी शुरू की जाएगी.