छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वन्य जीवों और पेड़ों को बचाने की अनूठी पहल, जानवरों की वेशभूषा में सड़कों पर उतरे युवा

जंगली जानवरों के शिकार और जंगलों की अवैध कटाई रोकने का संदेश देने के लिए कुछ युवा जंगली जानवरों की वेशभूषा में सड़क पर उतरे.

Message given in the style of wildlife in Balod
वन्य प्राणियों के अंदाज में दिया संदेश

By

Published : Dec 18, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 7:41 PM IST

बालोद :वन्यप्राणियों को बचाने का संदेश देते हुए शहर के कुछ युवा जानवरों की वेशभूषा में सड़कों पर उतरे. इन युवाओं ने लोगों से जंगल न काटने और जंगली जानवरों के अवैध शिकार को रोकने का संदेश दिया.

पर्यावरण बचाने की मुहिम

लोगों को जागरूक करने के लिए इन युवाओं ने शेर, भालू, हिरण और अन्य वन्य प्राणियों की वेशभूषा पहनी और वार्डों से लेकर गार्डन तक भ्रमण किया.

पढ़ें- मिड-डे मील में अंडा बांटने पर गायत्री परिवार नाराज, सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

वन प्राणी बन दिया संदेश

युवाओं ने बताया कि वनों की अवैध कटाई जोरों पर है, जिसके कारण वन्य प्राणियों के रहने के लिए घर नहीं बचा है. ऐसे में मजबूरन शहरों की ओर रुख कर रहे हैं. शहरों की ओर आने की वजह से उनका अवैध शिकार किया जा रहा है. वन्य प्राणी इस प्रकृति के संतुलन का एक अहम हिस्सा है. अगर वन्य प्राणी नहीं रहेंगे तो मानव अस्तित्व भी नष्ट हो जाएगा.

Last Updated : Dec 18, 2019, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details