बालोद:महानदी और शिवनाथ नदी के बीच स्थित लगभग 10 किलोमीटर की परिधि में फैले महापाषाण कालीन पुरातात्विक अवशेष, विशाल कब्र समूह बालोद के ग्राम करकाभाट में मौजूद हैं. यह वैश्विक स्तर के धरोहर हैं जो आज विलुप्ति के कगार पर पहुंच गए हैं. आजादी के इतने वर्षों बाद भी यह धरोहर उपेक्षित है. पुरातत्व विभाग ने एक बोर्ड लगा कर अपनी जिम्मेदारी निभा दी है, लेकिन इस ऐतिहासिक स्थल पर लगातार अतिक्रमण हो रहा है. शासन-प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.
जानकारी के मुताबिक महापाषाणीय प्राचीन स्मारक पूरे विश्व में दो-तीन जगह ही पाए जाते हैं. प्राचीन काल का ये धरोहर वर्तमान में अपनी पहचान के लिए तरस रहा है. यहां सभी स्मारकों की आकृति लगभग एक जैसी है और कुछ पत्थर ऐसे भी हैं, जिन्हें गौर से देखने पर यह इंसान के चेहरे सा प्रतीत होता है.
करीब 5 हजार साल पुराना है यह विशाल कब्र समूह
ETV भारत ने जब क्षेत्रीय अन्वेषक अरमान अश्क से इस संदर्भ में चर्चा की, तो उन्होंने यह बताया कि करकाभाट क्षेत्र में यह विशाल कब्र समूह लगभग साढ़े 3 हजार साल पुराना है. इस तरह के कब्र नागालैंड, मणिपुर और अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में पाए गए हैं. उन सभी की तुलना में यहां का कब्र समूह काफी बड़ा है और 10 किलोमीटर तक फैला हुआ है. प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के अन्वेषक जब बालोद आए हुए थे तब सभी ने इसे राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ बताते हुए इसकी उपेक्षा पर अफसोस जाहिर किया था.
देख-रेख नहीं होने से क्षेत्र में हो रहा बेजा कब्जा
भारत देश के इस पिछड़े हुए क्षेत्र में भारत का गौरवशाली अतीत छिपा हुआ है. जिसे उजागर करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार किसी तरह का कोई प्रयास नहीं कर रही है. जिसके कारण यह उपेक्षित है. यहां पर बेरोकटोक बेजा कब्जा होता जा रहा है. प्राचीन सभ्यता का गौरवशाली अवशेष पूरी तरह नष्ट और बर्बाद होने की कगार पर है. यहां से पत्थर भी चोरी होते हैं. इसकी कई मान्यताएं भी हैं जिसके संदर्भ में पुरातत्व के जानकार कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करा चुके हैं. यहां पत्थर तोड़ने के कारण महापाषाणीय स्थल को काफी क्षति पहुंची है.