बालोद:बालोद शहर के पाची सिनेमा में बुधवार को मातृ शक्ति सुरक्षा मंच ने लगभग 1 हजार लड़कियों और महिलाओं को द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई. इस दौरान लड़कियों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. फिल्म देखकर निकलने वाली युवतियों और महिलाओं ने फिल्म को लेकर एक ही प्रतिक्रिया दी. लगभग सभी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति अपने धर्म के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. किसी और पर एकाएक विश्वास नहीं करना चाहिए. फिल्म देखने वाली सभी लड़कियों और महिलाओं ने मातृशक्ति सुरक्षा मंच का आभार व्यक्त किया.
फिल्म देख आया आइडिया:मातृ शक्ति सुरक्षा मंच के सदस्य शरद ठाकुर ने बताया, "जब हमने यह फिल्म देखी तो हमें एहसास हुआ कि इस फिल्म से हमारे समाज, हमारे शहर, हमारे जिले की लड़कियों को जोड़ने की जरूरत है. सामान्य परिवार की लड़कियां भी इस फिल्म को देखपाने में असमर्थ रहती है. इसलिए हम सबने यह निर्णय लिया कि जितनी हमारी क्षमता है. उतनी हम लड़कियों को यह फिल्म मुफ्त में दिखाएंगे. बुधवार दोपहर 3:00 से यह फिल्म दिखाई गई. फिल्म देखने के दौरान लड़कियों का उत्साह देखने को मिला. पूरा हॉल हाउसफुल रहा.
यह भी पढ़ें:The Kerala Story: बालोद में मातृ शक्ति सुरक्षा मंच फ्री में दिखाएगी फिल्म "द केरल स्टोरी"