छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

bee attack: बालोद में मधुमक्खियों का हमला, कई ग्रामीण घायल - डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बालोद में मधुमक्खियों ने गांव वालों पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि किसी ने मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया था. जिसकी वजह से मधुमक्खियों ने लोगों को काटना शुरू कर लिया.

bee attack in Balod
बालोद में मधुमक्खियों का अटैक

By

Published : May 11, 2023, 4:48 PM IST

बालोद: जिले में तेंदुपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला हुआ है. इस घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं. मधुमक्खियों के अटैक के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने 108 एंबुलेंस दल को फोन किया. फिर इस हमले में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चोरों लोगों का इलाज जारी है. चारों गांव वालों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों के इस अटैक में और भी लोग प्रभावित हो सकते हैं.

मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ने की बात आ रही सामने: लोगों ने बताया कि अभी जंगलों और गावों में तेंदु पत्ता तोड़ने का काम चल रहा है. जिसमें गांव के लोग सुबह सुबह उठकर तेंदु पत्ता तोड़ने के लिए जंगल की ओर जाते हैं. इस दौरान जब गुरुवार को लोग कुसुमटोला गांव के पास जंगल में गए थे. सभी तेंदुपत्ता तोड़ने का काम कर रहे थे. इस दौरान किसी ने मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया. जिससे मधुमक्खियां उड़ने लगीं और जो भी वहां मौजूद मिला. उस पर हमला करने लगी. दो महिलाएं और दो पुरुष इस अटैक में घायल हुए हैं. घायलों में शत्रुघ्न, रेणुका, संतोषी, और शोभा शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:दुर्गा विसर्जन में मस्त थे श्रद्धालु, मधुमक्खी के हमले से मची अफरा-तफरी

मधुमक्खियों के हमले से नहीं बच पाए लोग: बताया जा रहा है कि ये मधुमक्खियां जंगली हैं. इनका डंक काफी जहरीला होता है. अगर ये किसी को काट ले तो वह गंभीर रूप से घायल हो जाता है. लोगों ने अटैक के दौरान कपड़े से बचने की कोशिश की. लेकिन मधुमक्खियों का हमला जोरदार था. जिससे लोग बच न सकें और सीधे अस्पताल जाने को मजबूर हो गए. घायलों का इलाज डौंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details