बालोद: जिले में तेंदुपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला हुआ है. इस घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं. मधुमक्खियों के अटैक के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने 108 एंबुलेंस दल को फोन किया. फिर इस हमले में घायल लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. चोरों लोगों का इलाज जारी है. चारों गांव वालों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों के इस अटैक में और भी लोग प्रभावित हो सकते हैं.
मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ने की बात आ रही सामने: लोगों ने बताया कि अभी जंगलों और गावों में तेंदु पत्ता तोड़ने का काम चल रहा है. जिसमें गांव के लोग सुबह सुबह उठकर तेंदु पत्ता तोड़ने के लिए जंगल की ओर जाते हैं. इस दौरान जब गुरुवार को लोग कुसुमटोला गांव के पास जंगल में गए थे. सभी तेंदुपत्ता तोड़ने का काम कर रहे थे. इस दौरान किसी ने मधुमक्खी के छत्ते को छेड़ दिया. जिससे मधुमक्खियां उड़ने लगीं और जो भी वहां मौजूद मिला. उस पर हमला करने लगी. दो महिलाएं और दो पुरुष इस अटैक में घायल हुए हैं. घायलों में शत्रुघ्न, रेणुका, संतोषी, और शोभा शामिल हैं.