छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोदः नए साल पर शहर की सफाई कर दिया अनोखा संदेश - Message to make country world guru

बालोद में नए साल की पहली सुबह मानव सेवा दल ने पूरे शहर में घूम-घूम कर साफ-सफाई किया और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया.

Manav Seva Dal gave unique message
मानव सेवा दल का अनोखा संदेश

By

Published : Jan 1, 2020, 5:45 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 6:01 PM IST

बालोदः साल की पहली सुबह मानव सेवा दल ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. संस्था के प्रमुख सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से हर साल उनके अनुयायी साल के पहले दिन शहर की साफ-सफाई कर करते हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हैं. संस्था प्रदेश के लगभग 14 जिलों में स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.

मानव सेवा दल का अनोखा संदेश

बुधवार 1 जनवरी सुबह 6 बजे मानव सेवा दल की टीम बालोद पहुंची और शहर में घूम-घूमकर साफ सफाई की. मानव सेवा दल ने शहर के आवागमन वाले आम रास्तों सहित अन्य जगहों की साफ-सफाई की. इस अभियान में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

राष्ट्रपिता के सपने को कर रहे साकार

बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष भी इस अभियान में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मानव सेवा दल का काम बहुत ही प्रेरणादायक है. हम सबको इनसे सीख लेकर उनके रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सतपाल जी महाराज की प्रेरणा के साथ-साथ देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं.

सभ्यता को जीवित रखने की अनूठी पहल
युवा मोर्चा के सदस्य राजा दीवान ने बताया कि यह हमारी सभ्यता को जीवित रखने की एक अनूठी पहल है. इसके लिए हम मानव सेवा दल आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इनकी प्रेरणा से सीख लेनी चाहिए और विश्व के कल्याण के लिए निरंतर आगे बढ़ना चाहिए.

Last Updated : Jan 1, 2020, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details