बालोदः जिले के ग्राम वाली गोरी में सतपाल जी महाराज के अनुयायियों ने नया वर्ष अलग ही अंदाज में मनाया. सेवा दल के लोगों ने नव वर्ष के प्रथम दिन सुबह-सुबह पूरे गांव की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. शौचालय से लेकर आम रास्ते, बाजार, चौक-चौराहे सभी क्षेत्रों की सफाई की. इसमें मानव सेवा दल के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे.
मानव सेवा दल ने नए साल पर की सफाई मानव सेवा दल के सदस्य हर साल चलाते है स्वच्छता
मानव सेवा दल ने नव वर्ष के पहले दिन बाजार चौक मालीघोरी (दुधली) में जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया. हर वर्ष मानव सेवा दल इस तरह का कार्य कर लोगों को प्रेरित करता है. मानव सेवा दल के सदस्य सक्रिय रहते हैं और समय-समय पर जनहित के कार्यों में इनकी रुचि रहती है. कभी स्कूलों में किट बांटते हैं तो कभी स्वच्छता के माध्यम से लोगों को संदेश देते हैं.
पढ़ें-बिलासपुर नगर पालिका ने चलाया सफाई अभियान
सकारात्मक सोच के साथ नए वर्ष की शुरुआत
ग्राम पंचायत माली गोरी के सरपंच फिरोज तिगाला ने बताया कि एक सकारात्मक सोच के साथ इन्होंने नए साल की शुरुआत की है. जो हमारे ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक बड़ी प्रेरणा है. अपने आसपास को स्वच्छ बनाकर अपने शहर-राज्य और देश को स्वच्छ रख सकते हैं. स्वच्छता किसी एक पंचायत की जिम्मेदारी नहीं होती मैं एक सरपंच हूं लेकिन यह सोचता हूं कि हर व्यक्ति भी स्वच्छता को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझे. उन्होंने कहा कि मानव सेवा दल के सदस्यों ने हर जगहों की साफ सफाई कर ग्रामीण क्षेत्रों को संदेश दिया है.