छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Balod : नशे की हालत में पुल पर लेटा युवक गिर पड़ा, सिर में चोट लगने से हुई मौत - सिर में चोट लगने से हुई मौत

बालोद के डौंडी ब्लॉक के लोहारा में एक परिवार में खुशियां मातम में बदल गई. शादी समारोह में शामिल होने आए रिश्तेदार की पुल से गिरकर मौत हो गई. पुलिस पंचनामा तैयार करके शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Balod latest news
शराब पीकर पुल पर लेटा युवक गिरा

By

Published : May 4, 2023, 3:57 PM IST

बालोद : जिले के डौंडी ब्लॉक के ग्राम उकारी में एक व्यक्ति की शराब के नशे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवक बुधवार रात एक शादी समारोह में शामिल हुआ. इस दौरान उसने खूब शराब पी. कार्यक्रम में खूब डांस भी किया. इसके बाद थककर रास्ते के किनारे पुल पर आकर लेट गया. लेकिन अधिक नशा होने के कारण युवक पुल पर बैलेंस नहीं बना पाया और नीचे गिर गया. नीचे सिर के बल गिरने से उसे गंभीर चोट आई और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. रात अधिक होने के कारण किसी का ध्यान पुल के नीचे गिरे युवक पर नहीं गया. सुबह होने पर युवक का शव लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी.

कैसे हुई घटना : मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अक्षय गावड़े अपने चाचा ससुर की शादी में शामिल होने के लिए मुल्ले गांव से उकारी आया था. भाई के चाचा ससुर की हल्दी का कार्यक्रम था. कार्यक्रम के बाद सभी लोग नाच रहे थे. इसी दौरान मृतक अक्षय गावड़े ने शराब भी पी. इस दौरान परिवार वालों के साथ शादी में रात 2 बजे तक जमकर डांस भी किया. इसके बाद अक्षय घूमने के लिए घर से बाहर निकला. इसी दौरान वो पुल में लेटा और नीचे गिर गया, जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई और मौत हो गई. जैसे ही सुबह परिजनों को युवक की मौत की खबर मिली खुशी वाले घर में मातम पसर गया.

ये भी पढ़ें-लाखों के सेंट्रिंग प्लेट्स चोरी करने वाला अंतरराज्यीय चोर गिरोह धराया

टॉयलेट के लिए निकला था बाहर :शराब के नशे में युवक टॉयलेट जाने की बात कहकर निकला था. देर तक जब वह नहीं आया तो लोगों ने समझा कि वह कहीं सोया होगा. लेकिन सुबह पता चला कि किसी युवक की लाश पुल के नीचे है. घर के लोगों ने वहां जाकर देखा तो शव अक्षय का निकला, जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की असली वजह सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details