बालोद:जिला मुख्यालय के पास झलमला तिराहे में एक व्यक्ति ने अपने टायर दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . इस बात की जानकारी तब लगी जब मृतक की बेटी ने सुबह दुकान का शटर खोला. शटर खोलने के बाद लड़की के होश उड़ गए. उसने अपने पिता को फांसी पर लटका देखा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
झलमला गांव में रहने वाला साजी सैमुअल ने अपने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. पुलिस को मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.