छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में 20 दिन से लापता पुजारी का मिला कंकाल, जांच में जुटी पुलिस

बालोद के तांदुला जलाशय किनारे नर कंकाल मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. पुलिस आशंका जता रही है कि यह नर कंकाल बालोद शहर से लगे हीरापुर गांव के एक पुजारी का हो सकता है जो कई दिनों से लापता था.

Male skeleton
बालोद में नर कंकाल मिलने से सनसनी

By

Published : May 15, 2021, 6:19 PM IST

बालोदःजिले के तांदुला जलाशय के किनारे जंगल में एक नर कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. आसपास के गांव में लापता व्यक्तियों की पत्तासाजी की जा रही है. बरामद नर कंकाल करीब 15 से 20 दिन पुराना बताया जा रहा था. स्थानीय थाने की टीम नर कंकाल की जानकारी जुटाने में लगी हुई है. पुलिस आशंका जता रही है कि यह नर कंकाल बालोद शहर से लगे हीरापुर गांव के एक पुजारी का हो सकता है.

20 दिनों से लापता था पुजारी

बालोद पुलिस के अनुसार यह नर कंकाल जिस पुजारी का बताया जा रहा है. वह लगभग 20 दिन पहले अपने घर से निकले थे. पुजारी ने परिवार वालों से बताया था कि वह पूजा-पाठ के लिए बाहर जा रहे हैं. जो अब तक लौट कर नहीं आए हैं. पुलिस ने बताया कि कंकाल के समीप भी पूजा-पाठ की सामग्री के साथ जहर की शीशी भी बरामद की गई है. इससे साफ पता चल रहा है कि यह कंकाल पुजारी बुधराम साहू का है. जिसकी उम्र करीब 59 वर्ष बताई जा रही है.

राजनांदगांव: पेंड्री एकलव्य के पास मिला एक नर कंकाल

आत्महत्या की आशंका

बालोद थाना प्रभारी के मुताबिक कंकाल के पास मिले सामान और जहर की शीशी देखकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद से जंगल में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी गई है. जिले में लॉकडाउन होने से लोग बाहर नहीं जा रहे हैं. जिसके कारण इस तरह की घटनाओं की जानाकारी मिलने में समय लग रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details