बालोद: जिला प्रशासन ने मंदिरों को खोलने का आदेश जारी कर दिया है. आदेश के बाद लगभग सभी छोटे-बड़े मंदिर खुल चुके हैं, लेकिन मां गंगा के दर्शन के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा. यहां के प्रसिद्ध मां गंगा मंदिर के पट अब तक भक्तों के लिए नहीं खुले हैं. मंदिर प्रबंधन का कहना है कि दर्शन करने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है.
मंदिर में विधि-विधान से पुजारी मां गंगा की पूजा कर रहे हैं लेकिन भक्तों को दर्शन बाहर से मिल पा रहे हैं. मंदिर परिसर में पहले से ही कैमरे लगे हुए हैं और इन कैमरों के माध्यम से ही ऑनलाइन वीडियो के जरिये लोग घर बैठे ही माता के दर्शन कर सकेंगे. इससे फायदा ये होगा की आसपास के लोगों सहित दूसरे जिलों और राज्यों के लोग भी माता के दर्शन कर पाएंगे.