छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पत्थर के भगवान नंदी पी रहे हैं जल, शिव मंदिर में लगा लोगों का हुजूम

हिंदू धर्म में भगवान के प्रति लोगों की गहरी आस्था है. भगवान की मूरत मन में लिए लोग मंदिरों में मत्था टेकते हैं. प्रार्थना करते हैं. ऐसे में यदि श्रद्धा से जुड़ी कोई भी चीज हमारे सामने आती है तो उसे सच मानकर उसका अनुसरण करने लगते हैं. बालोद में ऐसा ही वाक्या हुआ.जहां पत्थर के नंदी जल ग्रहण करने लगे. बस फिर क्या था आग की तरह बात फैली और अब मंदिर में सैंकड़ों की तादाद में लोग इकट्ठा हो गए.(lord Nandi drinks water in balod)

पत्थर के भगवान नंदी पी रहे हैं जल
पत्थर के भगवान नंदी पी रहे हैं जल

By

Published : Nov 15, 2022, 2:55 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 9:33 PM IST

बालोद : ग्राम साकरा जगन्नाथपुर शिव मंदिर (shiv temple of Village Sakra Jagannathpur) में नंदी के पानी पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लोग आस्था से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल ग्राम साकरा में एक हनुमान मंदिर परिसर है. यहां पर एक पत्थर की भगवान नंदी की मूर्ति बनी हुई है. लोगों का कहना है कि पत्थर की मूर्ति में भगवान नंदी स्वयं प्रकट हुए हैं. वे भक्तों के हाथों से जल ग्रहण कर रहे हैं. जिसके बाद यह बात तेजी से फैल गई और पूरे जिले में इस बात की चर्चा होने लगी और अब लोग भगवान के दर्शन करने दूर-दूर से पहुंच रहे हैं. यहां पर लोगों की भीड़ लगी हुई है. चम्मच में जल लेकर भगवान नंदी को पिलाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ भक्तों का कहना है कि भगवान नंदी जल भी पी रहे हैं.

पत्थर के भगवान नंदी पी रहे हैं जल
आस्था या अंधविश्वास :सरपंच वारुणी देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि '' यहां पर भगवान नंदी भक्तों के हाथों से जल पी रहे हैं और यह बात शत प्रतिशत सत्य है. आपको बता दें कि दूर-दूर से भक्त भी वहां पर पहुंच रहे हैं. हालांकि इस बात के कई कारण हो सकते हैं कि आखिर जल कहां खाली हो रहा है. किसी भी तरह के वैज्ञानिक दृष्टिकोण की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है. फिलहाल भगवान नंदी को जल पिलाने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.''
Last Updated : Nov 15, 2022, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details