छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार गाड़ी की चपेट में आकर तेंदुए की मौत, वन विभाग उठाएगा ये कदम

राज्य के एनएच 30 में अज्ञात वाहन ने एक तेंदुए को ठोकर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस प्रशासन फौरन हरकत में आए. मौके से तेंदुए को जांच के लिए भेज दिया गया, जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी

By

Published : Aug 12, 2019, 6:56 PM IST

बालोद: रायपुर-बस्तर नेशनल हाइवे 30 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से 4 साल की एक मादा तेंदुए की मौत हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.
हालांकि वन विभाग की टीम ने तेंदुए का अंतिम संस्कार करने से पहले उसके हार्ट और लीवर के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है. घटना बालोद के गरुर वन परिक्षेत्र की बताई जा रही है.

वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

वाहन कर्मियों ने दी घटना की जानकारी
घटना बीती रात की बताई जा रही है. जहां, अज्ञात वाहन की ठोकर से तेंदुए की मौत हो गई. सड़क पर तेंदुए की लाश के चलते गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. वाहन के कर्मियों ने उतर कर तेंदुए को देखा और इसकी तत्काल सूचना वन विभाग को दी. इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने भी व्यवस्था संभाली. रात में ही वन मंडल अधिकारी सहित पूरी टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी.

शासन से की स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग
वन मंडल अधिकारी सतोविषा समाजदार ने बताया कि इस तरह की घटनाएं बेहद दुखद है. घटनाओं को रोकने के लिए उन्होंने शासन को पत्र लिखकर स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि लगातार बैनर-पोस्टर लगाए गए हैं कि यह वन्य प्राणियों का क्षेत्र है कृपया वाहन धीरे चलाएं, बावजूद इसके रफ्तार में किसी तरह की कोई कमी नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि सड़कों तक जानवर न पहुंचे इसके लिए हम उनके खाने और पानी की व्यवस्था जंगल में ही कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details