बालोदः जिला प्रशासन की ओर से गुरूवार को चालित अनाज बैंक की शुरुआत की गई. कलेक्टर रानू साहू ने चलित अनाज बैंक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्रियां पहुंचेगी. साथ ही डोनेशन करने वाले भी इसके माध्यम से डोनेट कर सकते हैं. कलेक्टर के साथ जिला पुलिस अधिक्षक जितेंद्र सिंह मीणा,नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा भी मौजूद रहे.
कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि 'हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जो कॉल आएंगे, उन्हें अनाज बैंक के माध्यम से फौरन सहायता दी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने गंभीरता से कार्य किया का रहा है, जिसका नतीजा भी सामने रहा है. इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को पूरी सहायता मिल रही है.