छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोदः अनाज बैंक पहुंचाएगा जरूरतमंदों तक राशन सामग्री - anaj bank in Balod

बालोद में जिला प्रशासन की ओर से गुरूवार को चालित अनाज बैंक की शुरुआत की गई. इस बैंक के माध्यम से जरूरत मंद लोगों तक राशन सामग्रियां पहुंचाई जाएगी.

launch of chalit anaj bank in balod
चलित अनाज बैंक

By

Published : Apr 16, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 1:50 AM IST

बालोदः जिला प्रशासन की ओर से गुरूवार को चालित अनाज बैंक की शुरुआत की गई. कलेक्टर रानू साहू ने चलित अनाज बैंक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बैंक के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक राशन सामग्रियां पहुंचेगी. साथ ही डोनेशन करने वाले भी इसके माध्यम से डोनेट कर सकते हैं. कलेक्टर के साथ जिला पुलिस अधिक्षक जितेंद्र सिंह मीणा,नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा भी मौजूद रहे.

चलित अनाज बैंक

कलेक्टर रानू साहू ने बताया कि 'हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से जो कॉल आएंगे, उन्हें अनाज बैंक के माध्यम से फौरन सहायता दी जाएगी. इसके लिए जिला प्रशासन ने गंभीरता से कार्य किया का रहा है, जिसका नतीजा भी सामने रहा है. इसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को पूरी सहायता मिल रही है.

5 हजार से ज्यादा लोगों को बांटा गया राशन

उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 5 हजार से ज्यादा लोगों को राहत सामग्रियां दी गई है. लगभग 1 लाख रुपए का राशन बांटाा गया है और सभी वर्ग के लोगों को राहत है. ऐसे में लोगों को अब लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है. उन्होंने बताया कि सभी तहसीलों में अनाज बैंक की स्थापना की गई है.

Last Updated : Apr 17, 2020, 1:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details