बालोद: सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए बालोद जिले के जवान नारद निषाद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. शहीद नारद ग्राम सिवनी के रहने वाले थे, वीर सपूत के अंतिम दर्शन के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा. शहीद जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा 'भारत माता की जय' और शहीद नारद निषाद अमर रहे के नारों से पूरा आसमां गूंज उठा.
शहीद की पत्नी और बच्चे वीर सपूत के पार्थिव शरीर को तिरंगे से लिपटा देख अपने आंसू नहीं रोक पाए. उन्हें देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई.
शहीद को श्रद्धाजंलि देने मंत्री अनिला भेड़िया भी पहुंची. उन्होंने कहा कि सभी शहीद जवानों को वे नमन करती हैं, साथ ही इस दुखद घड़ी वे शहीद परिवार के साथ हैं.
'शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी'
कलेक्टर रानू साहू ने शहीद जवान नारद निषाद को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि 'देश हित में लड़ाई लड़ते हुए ने उन्हें वीरगति प्राप्त हुई है. मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं'. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी ने कहा कि 'नारद निषाद ने वीरता पूर्वक लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति राज्य और देश के लिए दी है. उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलियों को करारा जवाब दिया जाएगा'.