छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद : परिवहन नहीं होने से बढ़ीं किसानों की मुश्किलें, बंद हुई धान खरीदी - बालोद

जिले के सेवा सहकारी समिति सांकरा में धान परिवहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण धान खरीदी बंद कर दी गई है.

Lack of transport and rain increase farmers' difficulties in balod
बालोद में किसान परेशान

By

Published : Dec 26, 2019, 5:03 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 5:47 PM IST

बालोद: धान खरीदी को लेकर किसानों की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. पहले धान खरीदी देरी से शुरू हुई और अब परिवहन के अभाव में धान खरीदी बंद हो चुकी है.

किसानों की मुश्किलें बढ़ीं

जिले की सेवा सहकारी समिति सांकरा में परिवहन की सुविधा न होने के कारण किसानों को वापस लौटना पड़ रहा है. वहीं अब बारिश भी कहर बरपा रही है. सोसायटी में परिवहन व्यवस्था नहीं होने की वजह से 28 हजार क्विंटल धान खुले में पड़ा हुआ है.

सांकरा सोसायटी में परिवहन व्यवस्था के अभाव में धान खरीदी बंद हो चुकी है. जिसकी वजह से सोसायटी के अंर्तगत आने वाले लगभग 8 गांव के किसान प्रभावित हैं.

पढ़ें :सड़क पर उतरे किसान, धान खरीदी नहीं होने से किया चक्काजाम

बारिश ने भी बढ़ाई मुश्किले

किसान कोमल राम देशमुख ने बताया कि 'धान खरीदी में पहले ही देरी हो चुकी है और अब परिवहन की समस्या और बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. सांकरा सोसायटी क्षेत्र में केवल 25% किसानों का धान खरीदा गया है'.

पढ़ें :धान खरीदी में मौसम की मार, किसान हो रहे परेशान

'जल्दी ही होगा समाधान'

समिति प्रबंधक गजेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि, 'परिवहन की व्यवस्था न होने के कारण यहां धान खरीदी अभी बंद की गई है. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा'.

Last Updated : Dec 26, 2019, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details