छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

तमिलनाडु से यूपी जाने बाइक से निकले मजदूर पहुंचे बालोद, मासूम भी शामिल - balod administration

लॉकडाउन की वजह से तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश के लिए बाइक से निकले मजदूर बालोद पहुंचे. जहां प्रशासन से उन्होंने अपनी परेशानियां बताई. प्रशासन ने उन्हें फल खिलाकर दस्तावेज जांच करने के बाद यूपी के लिए रवाना किया.

laboures reached balod through bike from tamilnadu to go uttar pradesh
19 मजदूर पहुंचे बालोद

By

Published : May 10, 2020, 3:59 PM IST

बालोद: लॉकडाउन की वजह से फंसे दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर अब किसी भी हाल में अपने राज्य पहुंचने के लिए निकलने लगे हैं. कुछ पैदल तो कुछ गाड़ियों से लगातार निकल रहे हैं. इसी बीच तमिलनाडु से उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए दुपहिया वाहनों से निकले मजदूर बालोद पहुंचे.

बालोद प्रशासन ने मजदूरों को खिलाया फल

बालोद पहुंचने पर मजदूरों ने प्रशासन से बातचीत के दौरान बताया कि खासी दिक्कतों का सामना करते हुए सभी तमिलनाडु से निकले हैं.साथ ही ये भी कहा कि कहीं भी उनके रूकने और खाने की व्यवस्था नहीं की गई जिससे वे काफी परेशान है.

तमिलनाडु से 19 मजदूर बाइक से हुए रवाना

मजदूरों ने बताया कि प्रशासन की तरफ से तमिलनाडु में जब थे, तब हमें ले जाने के लिए नए-नए नियम बताते थे, साथ ही रेल गाड़ी से ले जाने की व्यवस्था की बात करते थे लेकिन इंतजार करके थक गए, वहां खाने-पीने की भी व्यवस्था नहीं मिल पा रही थी. जिससे परेशान होकर निकलना पड़ा. 19 मजदूरों में एक मासूम बच्चा भी शामिल था. उन सभी की हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी काफी समय से सभी भूखे थे लिहाजा प्रशासन ने उनकी समस्याएं सुनकर उनके लिए फल और पानी की व्यवस्था की.

पढ़ें- बालोद: सिकंदराबाद से साइकिल चलाकर गुंडरदेही पहुंचे झारखंड के 8 मजदूर

कुछ देर आराम करने के बाद प्रशासन ने उनके दस्तावेज जांच कर उन्हें आगे के लिए रवाना कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details