बालोद: सरकार की तरफ से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन के माध्यम से मंगलवार को जिले के 46 मजदूर बालोद पहुंचे, जहां उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद ही उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया गया. वापिस आए मजदूरों ने बताया कि वे सरकार की तरफ से संचालित विशेष ट्रेन से बालोद आए हैं. ट्रेन की मदद से वह पहले दुर्ग पहुंचे जहां पर उनका चेकअप किया गया. उसके बाद बालोद पहुंचने पर भी फिर से जांच की गई. ये सभी मजदूर हैदराबाद से आए हैं.
स्पेशल ट्रेन से बालोद पहुंचे 46 मजदूर सभी मजदूर हैदराबाद में होटल निर्माण कार्य आदि संस्थानों में कार्य करते थे. मजदूरों ने बताया कि वहां व्यवस्था ठीक-ठाक ही थी, लेकिन अपने प्रदेश पहुंचकर काफी अच्छा लग रहा है. साथ ही मजदूरों ने सरकार का धन्यवाद भी किया.
आवागन की सुविधा नहीं होने से परेशानी
सरकार मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने विशेष ट्रेन चला रही है, जिससे मजदूर अब बिना रुकावट अपने घरों तक पहुंच रहे हैं. पहले आवागमन की व्यवस्था ना होने की वजह से मजदूर पैदल ही चल पड़ते थे. इस वजह से कई घटनाएं सामने आई. कोई साइकिल में निकल पड़ा, तो कोई पैदल ही गृहग्राम जाने के लिए चल पड़ा. लॉकडाउन लगने के बाद से ही मजदूर अपने-अपने घरों की तरफ रूख कर रहे हैं. सब काम बंद हो जाने की वजह से मजदूरी छीन गई और सामने जीवनयापन करने की परेशानी आ खड़ी हुई. दो वक्त की रोटी मिलना भी मुश्किल हो गया.
पढ़ें- श्रमिक स्पेशल ट्रेन से रायपुर पहुंचे 100 मजदूर, तेलंगाना में फंसे थे लेबर
प्रदेश में 5 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 59 संक्रमित सामने आ चुके हैं, जिनमें से 54 लोगों को ठीक किया जा चुका है. वहीं टोटल एक्टिव केस की संख्या 5 है, जिनका इलाज रायपुर के AIIMS में जारी है. शासन-प्रशासन लगातार संक्रमण के रोकथाम के लिए प्रयास कर रहे हैं.