बालोद:आज दोपहर गुण्डरदेही में संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़िया परंपरा और संस्कृति को सहेजने बाजे-गाजे के साथ छेरछेरा मांगने निकले. Kunwar Singh Nishad celebrate chher chhera tihar अपने समर्थकों के साथ 'छेरछेरा...माई कोठी के धान ल हेर हेरा' कहते हुए आनंद के साथ वे नगर वासियों के यहां पहुंचे, तो काफी संख्या में माताओं और बच्चों ने उन्हें धान दान किया. chher chhera tihar 2023 वे अपने समर्थकों के साथ लोगों के घर घर में जाकर छेरछरा मांगते नजर आये.
दान लेने और देने का पर्व:इस दौरान संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने छेरछेरा पर्व और मां शाकम्बरी जयंती (shakambhari jayanti 2023) की बधाई दी. उन्होंने कहा कि "आज दान देने और दान लेने का पर्व है. chhera tihar 2023 in Balod किसान जब धान की फसल काट कर घर लाता है. तब वह खुशी-खुशी सभी को दान करते हैं. यही हमारी परंपरा है. छेरछेरा पर्व से ही हमारे अंदर दान करने की भावना जागृति होती है और दान लेने से आपस में स्नेह बढ़ता है.
यह भी पढ़ें:अयोध्या में राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बना, बीजेपी ने नहीं बनाया मंदिर: सीएम भूपेश बघेल