बालोद:आज पूरा देश राम भक्ति में डूबा नजर आ रहा है. अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण को लेकर आधारशिला रखी. कांकेर से बीजेपी के लोकसभा सांसद मोहन मंडावी भी अनोखे तरीके से राम भगवान की भक्ति में लीन नजर आए. सांसद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह खुद राम भक्ति के सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे हैं. मंडावी खुद पेटी बजाकर छत्तीसगढ़ी में राम भक्ति के गीत गा रहे हैं.
आज पूरा देश राम जन्मभूमि भूमि पूजन का जश्न मना रहा है, ऐसे में कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सांसद की राम भक्ति किसी से छुपी हुई नहीं है. उन्हें मानस प्रेमी भी कहा जाता है और वे सांसद बनने से पहले मानस गान का पाठ भी मंचीय कार्यक्रमों में करते थे. साथ ही घर-घर में भी उनका विशेष योगदान राम के शुभ विचारों को जन-जन तक फैलाने में रहा है.
पढ़ें- रायपुर: राम मंदिर में 9 हजार दीए जलाकर मनाया जाएगा दीप उत्सव