बालोद : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में कांकेर सांसद मोहन मंडावी Kanker MP Mohan Mandavi ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कृष्ण राव कराड़ से मिलकर स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि '' बालोद जिले सहित कांकेर जिले में ज्यादातर क्षेत्र वनांचल में आता है. जिसके तहत बालोद बैंकिंग सुविधाएं लेने के लिए इन अंचल के लोगों को शहरी क्षेत्रों की ओर रुख करना पड़ता है.कई बार बैंक आने में ही देर होती है.जिसके कारण गरीबों को आर्थिक सहायता से महरूम होना पड़ता है.''
बैंकिंग सेवा को दुरुस्त करने को कहा :कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने दूरस्थ वनांचल में किसानों एवं आम नागरिकों के सुविधा के लिए बैंकिंग सेक्टर को सुदृढ़ बनाने के साथ जरूरत के आधार पर बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराई जाने की मांग की demands to increase banking facility है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने अनुसूचित क्षेत्र में बैंकिग सुविधा के विस्तार के लिए सांसद मोहन मंडावी जी को आश्वस्त किया सांसद प्रतिनिधि मोहन जैन ने कहा कि ''यदि बैंकिंग सेक्टर मजबूत होगा तो फिर आमजन खुद ही शहरी दुनिया से जुड़ जाएंगे.''