छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दूरस्थ वनांचल तक पहुंचे बैंकिंग सुविधाएं, केंद्रीय वित्त मंत्री से सांसद मोहन मंडावी ने रखी मांग - दूरस्थ वनांचल तक पहुंचे बैंकिंग सुविधाएं

कांकेर सांसद मोहन मंडावी Kanker MP Mohan Mandavi ने दिल्ली में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री Union Minister of State for Finance भागवत कृष्ण राव कराड़ Bhagwat Krishna Rao Karad से मिलकर बालोद जिले की समस्याओं से अवगत कराया. इस दौरान जिले के वनांचल क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं बढ़ाने की मांग भी केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री से की गई है. balod latest news

Kanker MP Mohan Mandavi
दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री से मिले सांसद मोहन मंडावी

By

Published : Dec 20, 2022, 4:45 PM IST

बालोद : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में कांकेर सांसद मोहन मंडावी Kanker MP Mohan Mandavi ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कृष्ण राव कराड़ से मिलकर स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि '' बालोद जिले सहित कांकेर जिले में ज्यादातर क्षेत्र वनांचल में आता है. जिसके तहत बालोद बैंकिंग सुविधाएं लेने के लिए इन अंचल के लोगों को शहरी क्षेत्रों की ओर रुख करना पड़ता है.कई बार बैंक आने में ही देर होती है.जिसके कारण गरीबों को आर्थिक सहायता से महरूम होना पड़ता है.''

बैंकिंग सेवा को दुरुस्त करने को कहा :कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने दूरस्थ वनांचल में किसानों एवं आम नागरिकों के सुविधा के लिए बैंकिंग सेक्टर को सुदृढ़ बनाने के साथ जरूरत के आधार पर बैंकिग सुविधा उपलब्ध कराई जाने की मांग की demands to increase banking facility है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने अनुसूचित क्षेत्र में बैंकिग सुविधा के विस्तार के लिए सांसद मोहन मंडावी जी को आश्वस्त किया सांसद प्रतिनिधि मोहन जैन ने कहा कि ''यदि बैंकिंग सेक्टर मजबूत होगा तो फिर आमजन खुद ही शहरी दुनिया से जुड़ जाएंगे.''

ये भी पढ़ें- बालोद में पीएम आवास वंचितों से विक्रम उसेंडी ने की मुलाकात

स्थानीय समस्याओं को भी दी जाएगी जगह :सांसद ने बताया कि '' दिल्ली में अन्य विषयों को भी प्रमुखता से रखा जाएगा. जिसमें खनिज नगरी दल्ली राजहरा प्रमुख है. उन्होंने कहा कि राजहरा की समस्याओं को लेकर भी जल्द ही केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात होगी. फिलहाल यहां पर जो वनांचल क्षेत्र के लोगों को बैंकिंग क्षेत्र से जोड़ना पहली प्राथमिकता है. प्रमोद जैन ने कहा कि '' बैंकिंग सेक्टर एक महत्वपूर्ण सेक्टर है यहां से लेनदेन सैलरी शासकीय राशियां जो कि सीधे बैंकों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचती है उन्हें निकालने में आम जनता को समस्याएं नहीं होनी चाहिए और उनके घर तक बैंक पहुंचना चाहिए.''balod latest news

ABOUT THE AUTHOR

...view details