बालोद:जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी गुंडरदेही ब्लॉक के तमोरा गांव पहुंचे हुए थे, जहां जोगी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के जेसीसी(जे) प्रत्याशी विमला संजय आनंद के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं से अपील की. इस मौके पर जोगी ने भूपेश सरकार के 13 महीने के कार्यकाल को हताशा और निराशा भरा बताया.
जेसीसी(जे) प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए जेसीसी(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ग्रामीण अंचल तमोरा पहुंचे थे, जहां गांव के लोगों ने जोगी का जमकर स्वागत किया. माना जा रहा है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से जो भी प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल करेगा वो बालोद जिला पंचायत का अध्यक्ष हो सकता है.