छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भंवरे चलाने से नहीं होता प्रदेश का विकास: अजीत जोगी - भूपेश सरकार

जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने गुंडरदेही ब्लॉक के तमोरा गांव पहुंचे थे, जहां उन्होंने भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा.

JCC (J) supremo
जेसीसी(जे) सुप्रीमो ने भूुपेश सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Jan 21, 2020, 12:45 PM IST

बालोद:जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी गुंडरदेही ब्लॉक के तमोरा गांव पहुंचे हुए थे, जहां जोगी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के जेसीसी(जे) प्रत्याशी विमला संजय आनंद के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं से अपील की. इस मौके पर जोगी ने भूपेश सरकार के 13 महीने के कार्यकाल को हताशा और निराशा भरा बताया.

जोगी ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

जेसीसी(जे) प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए जेसीसी(जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ग्रामीण अंचल तमोरा पहुंचे थे, जहां गांव के लोगों ने जोगी का जमकर स्वागत किया. माना जा रहा है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से जो भी प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल करेगा वो बालोद जिला पंचायत का अध्यक्ष हो सकता है.

पढ़े: संकट में सरोवर : जिससे थी पहचान, अब उसी को मोहताज हांडीपारा तालाब

जेसीसी(जे) सुप्रीमो ने क्षेत्र क्रमांक 1 से विमला संजय आनंद को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं प्रचार के दौरान अजीत जोगी के साथ गुंडरदेही के पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details