छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MLA संगीता सिन्हा ने क्वांर नवरात्रि पर कराया जगराता, पद्मश्री अनुज के धुन पर झूमे स्थानीय लोग - पद्मश्री अनुज के धुन पर झूमे स्थानीय लोग

विधायक संगीता सिन्हा ने क्वांर नवरात्रि पर जगराता (jagrata on kwar navratri in balod) कराया. पद्मश्री अनुज के धुन पर स्थानीय लोग झुम उठे. इतना ही नहीं आरुग बैंड की संगीत समां बांध दिया.

अनुज शर्मा जगराता नाइट
अनुज शर्मा जगराता नाइट

By

Published : Oct 2, 2022, 4:31 PM IST

बालोद: क्वांर नवरात्रि पर बालोद विधानसभा क्षेत्र (Balod Assembly Constituency) के गुरूर नगर के बस स्टैंड परिसर में अनुज शर्मा जगराता नाइट का आयोजन (Anuj Sharma organizes Jagrata Night) किया गया. स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा ( MLA Sangeeta Sinha ) भी मौजूद थी. रात भर भत्ति में संगीत और फिल्मी गानों से पूरा समां बंध गया. अनुज शर्मा और उनकी टीम ने क्वार नवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र वासियों का मनोरंजन किया.

तमन्ना पूरी हुई: विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि "मेरी दिल की तमन्ना पूरी हुई. मैंने सोचा था कि पद्मश्री अनुज शर्मा मेरे विधानसभा क्षेत्र में वो आए और आज ये तमन्ना पूरी करें. कुछ ऐसा ही हुआ. अनुज शर्मा जी आए और वो आ गए हैं. पद्मश्री अनुज शर्मा जी एक अच्छे व्यक्तित्व के धनी है. वो एक अच्छे पिता और एक अच्छे पति भी हैं.

युवाओं के लिए संदेश: स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा ने गायक अनुज शर्मा से कहा की मेहनत और संघर्ष के बारे में युवाओं को प्रेरणा दें. जिसपर उन्होंने कहा कि अनुज शर्मा को आप जितना सफल जानते हैं. उतना ही मैं असफल था. मैंने कोशिश करना नहीं छोड़ा. आप सब मुझे सफल फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और मेरी असफल फिल्मे भी हैं.

यह भी पढ़ें:आदिवासी क्यों मनाते हैं 'डोकरा मेला'

आरुग बैंड की संगीत ने बांधा समां: अभिनेता और गायक अनुज शर्मा की आरुग बैंड ने गुरुर नगर के नए बस स्टैंड परिसर में सबसे पहले आरोग्य कलसा संगीत के साथ आयोजन की शुरुआत हुई. जिसके बाद विभिन्न भक्ति में गानों का प्रदर्शन वहां पर किया गया. इस दौरान भक्त संगीत में भजनों पर झूमते हुए नजर आए. इसके साथ ही मनोरंजन के लिए फिल्मी गाने भी प्रस्तुत किए गए.

विधायक ने किया सम्मान:विधायक संगीता सिन्हा और उनकी टीम जिसमें प्रमुख रुप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर साहू सुमित राजपूत सहित अन्य मौजूद रहे. उनके द्वारा यहां पर विधायक के नेतृत्व में अनुज शर्मा का स्वागत किया गया. पद्मश्री होने के साथ-साथ उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए आम जनता और युवाओं को प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया गया.

गुरुर से है लगाव:अभिनेता गायक पद्मश्री अनुज शर्मा (Actor Singer Padmashree Anuj Sharma) ने कहा कि गुरुर से उनका अलग लगाव है. हिट फिल्म की यादें यहां से जुड़ी हुई है. यहां पर फिल्मांकन किया गया है. मेरे जीवन के लिए यह महत्वपूर्ण जगह है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details