बालोद:शहर के महादेव भवन में जिला साहू संघ ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया. कार्यक्रम मे पूरे समाज के नागरिक शामिल हुए. इस मंच के माध्यम से समाज के अविवाहित युवक-युवतियों ने अपना परिचय दिया.
बालोद: साहू समाज का परिचय सम्मेलन, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
शहर के महादेव भवन में जिला साहू संघ ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया. इस मंच के माध्यम से समाज के अविवाहित युवक-युवतियों के बीच जान पहचान हुई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी ने कहा कि यहां पर हम इस आयोजन को जिस उद्देश्य से शुरू किए थे वह सफलता की ओर है. अन्य समाज सहित शासन ने भी इसका अनुसरण किया है. आज कन्यादान योजना आदर्श विवाह जैसे आयोजन समाज के माध्यम से किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम समाज को आधुनिकता के साथ अधायत्म के साथ भी जोड़ना चाहते हैं. सात्विक पहनाव और सात्विक खानपान को अपनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज संपत्ति में नहीं संस्कारों पर विश्वास करे.
पढ़ें: विश्व मात्स्यिकी दिवस: सीएम कार्यालय में मछुआ सम्मेलन का आयोजन, दिल्ली में प्रदेश के 2 मत्स्य पालकों को राष्ट्रीय अवॉर्ड
जिला साहू समाज के अध्यक्ष किशोरी साहू ने परिचय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब की सहभागिता से ही यह कार्यक्रम सफल हो पाता है. उन्होंने कहा कि हर कोई यहां एक अच्छे रिश्ते की उम्मीद लेकर आते हैं. हमारा समाज इतना सजग है कि ऐसे आयोजनों का लाभ ज़रूर उठा रहे हैं. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद ने कहा कि ये हमारे समाज का मंच है. युवक युवतियों के विवाह के संदर्भ में कई सारी परेशानियां आती हैं. इस कार्यक्रम की सार्थकता है कि इस मंच पर ही कई रिश्ते बन जाते हैं. एक सकारात्मक सोच से यह आयोजन निरंतर सफल होता जा रहा है.