छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हर घर तिरंगा अभियान : तिरंगे के लिए मासूम का जज्बा

बालोद जिले में एक नन्हा बालक लोगों को तिरंगे की अहमियत समझा रहा है. इस बच्चे के जज्बे को देखकर हर कोई इसे सलाम कर रहा ( Innocent spirit for har ghar tiranga campaign in Balod) है.

Innocent spirit for har ghar tiranga campaign in Balod
तिरंगे के लिए मासूम का जज्बा

By

Published : Aug 4, 2022, 12:45 PM IST

Updated : Aug 4, 2022, 5:26 PM IST

बालोद : पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है और आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav ) को लेकर हर वर्ग में उत्साह देखने को मिल रहा (Balod Har Ghar Tiranga News ) है. इसी बीच एक नन्हे बालक ने हर घर तिरंगा लगाने की अपील (har ghar tiranga 2022 ) को लेकर सड़कों पर एक अभियान छेड़ा (Innocent spirit for har ghar tiranga campaign in Balod ) है. ये बच्चा रोजाना साइकिल के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है. लोगों ने नन्हे बालक की इस पहल को लेकर काफी सराहना की है.

कौन है ये बच्चा : इस बच्चे का नाम वृक्षांश है. वृक्षांश की मानें तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे हर घर में तिरंगा लगाने का आह्वान किया है. मैं बच्चा हूं लेकिन तिरंगे का सम्मान हमें बचपन से ही सीखना चाहिए. ऐसा मेरे पिता ने मुझे सिखाया. इसलिए मैं प्रचार-प्रसार करने निकला (Appeal of Balod vrikshans) हूं.


पिता भी हैं पर्यावरण प्रेमी :पर्यावरण प्रेमी भोज कुमार साहू 4 वर्षीय नन्हे बेटे वृक्षांश (कनिष्क) के साथ आम लोगों से अपील करते हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए वृक्षांश अपनी छोटी साइकिल पर हर घर तिरंगा स्लोगन लिखी हुई तख्ती और तिरंगा लगाकर सुबह नगर का भ्रमण करते हैं. जिसे देखकर आम लोग नन्हे बच्चे के हौंसले को देखकर बिना देखे आगे नहीं बढ़ते. वृक्षांश स्कूल ड्रेस में तिरंगा बना बैच लगाकर अपने दोस्तों को भी हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील कर रहे हैं.

कई मौकों पर वृक्षांश ने लोगों को किया जागरुक :नन्हा वृक्षांश समय-समय पर कई प्रकार के जागरुकता अभियान से जुड़कर लोगों को संदेश देता आ रहा है. जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश, पल्स पोलियो जागरूकता अभियान और कोविड जागरूकता के लिए मास्क लगाने, हैंड सैनिटाइज करने जैसा संदेश शामिल है. इस तरह अभियान चलाने के कारण नन्हे बालक को नगर के सभी लोग जानने लगे हैं. वृक्षांश के नेक कामों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं.

सोशल मीडिया में छाया वीडियो : वृक्षांश का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब लोग इसे जागरूकता के दृष्टिकोण से देख रहे हैं. सभी हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें-रायपुर में आजादी का अमृत महोत्सव, हर दुकान तिरंगा के लिए हुई बैठक

क्या है आजादी का अमृत महोत्सव :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश भर से आजादी के 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाने की अपील की है. जिसमें 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर तिरंगा फहराया जाएगा. जिसके लिए शासन प्रशासन व्यापक रूप में तिरंगा तैयार कर आम लोगों से कई माध्यमों से अपील कर रहे हैं.

Last Updated : Aug 4, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details