छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सर्चिंग के दौरान जख्मी हालत में मिली हिरणी, डॉक्टर्स ने किया इलाज - सर्चिंग के दौरान मिला मादा हिरण

जंगल में एक हिरणी घायल अवस्था में मिली. जिसे वन विभाग की ओर से तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह लाया गया, जहां पता चला कि पत्थरों में फंसने के कारण उसका पैर टूट गया है.

deer-injured-in-balod
सर्चिंग में मिला घायल मादा हिरण

By

Published : Apr 9, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Apr 9, 2020, 7:33 PM IST

बालोद: दैहान के जंगल में बीट आरएफ 93 में गुरुवार को सर्चिंग के दौरान एक हिरणी घायल अवस्था में मिली. वन विभाग ने तत्काल रेस्क्यू कर हिरणी को सुरक्षित जगह पर ले गई, जहां पता चला कि पत्थरों में फंसने के कारण उसका पैर टूट गया है. ऐसे में वन विभाग ने पशुपालन विभाग से डॉक्टर को बुला कर हिरणी का ऑपरेशन कराया गया.

सर्चिंग के दौरान जख्मी हालत में मिली मादा हिरण

घायल हिरणी की उम्र लगभग ढाई साल बताई जा रही है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पत्थरों में फंसने से उसका पैर टूट गया है. जिसका सफल ऑपरेशन किया गया. वन विभाग के रेंजर ने बताया कि हिरणी के पैर को काटकर निकाला गया है और वो स्वस्थ है.

फिलहाल हिरण को विभाग की निगरानी में सुरक्षित जगह पर रखा गया है. बालोद रेंजर मोहम्मद रियाज खान ने बताया कि आगे यह निर्णय लिया जाएगा कि उसे कहां भेजा जाना है. उसे जंगल सफारी भी भेजा जा सकता है या फिर अन्य किसी सुरक्षित वन्य क्षेत्र में भी रखा जा सकता है.

Last Updated : Apr 9, 2020, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details