छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शासकीय कॉलेज में बढ़ी सीटें, छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल - छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल

शासकीय कॉलेज में पिछले कई साल से छात्र-छात्राएं सीट बढ़ाने की मांग कर रहे थे, जिस भूपेश सरकार ने इस पर मंजूरी दे दी है.

शासकीय कॉलेज में बढ़ी सीटें

By

Published : Sep 7, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 11:39 PM IST

बालोद: शासकीय महाविद्यालय में पिछले कई साल से सीटें बढ़ाने की मांग की जा रही थी. सीट के अभाव में छात्र-छात्राओं को दुर्ग-भिलाई और रायपुर पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब जिले के छात्र-छात्राओं की वर्षों पुरानी मांग पर शासन ने अपनी स्वीकृति दे दी है. कॉलेज में कई विषयों की सीट में बढ़ोतरी की गई है, जिससे छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल है.

शासकीय कॉलेज में बढ़ी सीटें

पढ़ें: क्राइम शो देखकर किडनैपर बना खालसा कॉलेज का छात्र, मांगी 1 करोड़ की फिरौती..अरेस्ट

NSUI के प्रदेश सचिव कुलदीप यादव ने बताया कि 'कांग्रेस सरकार आते ही यहां सीटों में इजाफा किया गया है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर छात्र ग्रामीण अंचल से आते हैं. सीटें बढ़ने से अब उनकी शिक्षा की राह आसान होगी.

इन सीटों में हुई वृद्धि-

  • Msc वनस्पत्ति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर - 20 सीट
  • Msc गणित प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • M.COM प्रथम सेमेस्टर- 15 सीट
  • MA अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • MA राजनीति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • MA समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • MA हिंदी साहित्य प्रथम सेमेस्टर - 15 सीट
  • BA भूगोल - 40 सीट
Last Updated : Sep 7, 2019, 11:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details