बालोद:इस मामले में ईटीवी भारत में प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद प्रशासन प्रबंधन और ग्रामीण हरकत में आए. आरोपी को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध करने की बात कही. देर शाम ग्रामीण सहित प्रबंधक पहुंचे और पुन आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है. जिला प्रशासन सहित विभाग के उच्च अधिकारियों ने खबर के माध्यम से मामले को संज्ञान में लिया और स्थानीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए कहा.
जानिए किन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई:आरोपी गार्ड के खिलाफ वेयर हाउस के प्रबंधक हेमंत सिलेदार की शिकायत पर धारा 454, 381, और 511 के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी को देर शाम गिरफ्तार किया गया है. 6 बोरी चावल जिसमे प्रत्येक बोरी में 50-50 किलो चावल भरा रहता है. इस तरह कुल 300 किलो चावल की चोरी हुई थी. जिसका कीमत 6 हजार रुपये आंका गया है. मामले में जिस गाड़ी में चावल ले जाया जा रहा था. उस वाहन को भी दोबारा जब्त किया गया है.