छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में पति ने पत्नी को धोखे की दी ऐसी सजा कि...सुनकर कांप जाएगी रूह - Balod crime news

murder in triangle love story in balod: बालोद में पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई. पत्नी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.

Husband murdered wife and her lover in Balod
बालोद ने पति ने पत्नी पर किया हमला

By

Published : Apr 15, 2022, 1:13 PM IST

Updated : Apr 15, 2022, 1:49 PM IST

बालोद:छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया. हमले में प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हैं. गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला का इलाज किया गया लेकिन हालत गंभीर होने के चलते राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है. घायल पत्नी और उसके पति के दो बच्चे भी हैं. हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार है. पुलिस जांच कर रही हैं. (Husband murdered wife and her lover in Balod )

दुर्ग में महिला ने की खुदकुशी, पति पर लगाया ये आरोप

प्रेमी संग घर से भाग गई थी पत्नी: हत्या का आरोपी पति लक्ष्मण गेन्डरे लखोली राजनांदगांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जो घटना को अंजाम देने के बाद फरार है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. जिसके बाद पति काफी नाराज चल रहा था. उसने हत्या की साजिश रची और पत्नी और प्रेमी पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ अपने जीजा के घर बालोद में रह रही थी. शुक्रवार सुबह पति वहां पहुंचा और दोनों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक मुरली सिन्हा बालोद के मटिया गांव का रहने वाला है.

Last Updated : Apr 15, 2022, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details