छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

46 साल बाद अपने ननिहाल पहुंचे गृह मंत्री, बचपन के दिनों को किया याद

छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद जिले के ग्राम मथेना पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा निर्मित ग्राम सुरक्षा समिति भवन का लोकार्पण किया साथ ही भ्रमण कर उन्होंने यहां व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

Home Minister tamradhawaj sahu
ताम्रध्वज साहू का बालोद दौरा

By

Published : Nov 10, 2020, 4:58 PM IST

बालोद: प्रदेश के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू मंगलवार को अपने ननिहाल मथेना पहुंचे जहां उनका पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद अपने गांव आकर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि बचपन में जब वे यहां रहते थे तो यहां सिर्फ जंगल था अब तो काफी बदलाव आ गया है. ताम्रध्वज साहू ने इसे पारिवारिक दौरा बताया.

46 साल बाद अपने ननिहाल पहुंचे गृह मंत्री

उन्होंने कहा कि मैंने अपने परिवार को बताया था कि बालोद के जंगल के बीच मेरा एक घर है तो उन्होंने वहां ले जाने की बात कही थी. जिसके तहत वे अपने ननिहाल गांव मथेना पहुंचे. गांव पहुंचने से पहले गांव के बाहर उन्होंने अपने पूर्वजों की परंपरा निभाते हुए अपने भाई के साथ कहजाए पूजा में शामिल हुए. गृह मंत्री ने बताया कि साल 1975 में लगभग मैं यहां आया था और आज 40 साल बाद यहां पहुंचा हूं. यहां आने से पुरानी यादें ताजा हो गई.

ताम्रध्वज साहू का बालोद दौरा

सुरक्षा समिति भवन का किया लोकार्पण

ताम्रध्वज साहू ने गांव में पुलिस विभाग द्वारा निर्मित ग्राम सुरक्षा समिति भवन का लोकार्पण किया. साथ ही भ्रमण कर उन्होंने वहां व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली. जिला पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बताया कि यह भवन कई तरह से उपयोगी है. यहां आने-जाने वाले फोर्स किसी भवन में न रुकने के बजाय यहां रुक सकते हैं साथ ही ग्रामीणों को भी इसका लाभ सुरक्षा की दृष्टिकोण से मिलेगा.

बालोद में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू

पढ़ें: मरवाही की जनता को कांग्रेस पर भरोसा, भारी वोटों से होगी जीत: ताम्रध्वज साहू

ननिहाल का किया निरीक्षण

गांव पहुंचे गृहमंत्री ने अपने ननिहाल घर और बाड़ी का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा की और अपनी पुरानी बातों को याद किया. उन्होंने कहा कि ये मेरा ननिहाल है और यहां पर कई सारे विकास हो इसकी हम चाह रखते हैं. यहां पर जरूर विकास होगा हम से जो भी बन पड़ रहा है. हम इस गांव के लिए करने की कोशिश कर रहे हैं.

अपने ननिहाल मथेना में गृह मंत्री
इन विकासकार्यों की दी सौगातउन्होंने गांव में सुंदर तालाब निर्माण, साहू समाज की मांग के अनुरूप 5 लाख रुपये के कर्मा भवन की स्वीकृति दी, महिला मंडल को 20 हज़ार रुपये का कुर्सी टेबल और शीतला मंदिर निर्माण के लिए 05 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इसके साथ ही झलमला से घोटिया तक सड़क निर्माण की बात भी उन्होंने कही इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत सीमेंट सड़क बनाने के लिए 25 लाख रुपये तक कि स्वीकृति का भरोसा भी उन्होंने दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details