छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Heat wave havoc in Balod : खुटेरी गांव में पचास से ज्यादा बीमार, डॉक्टरों ने जताई लू की आशंका - heat wave in chhattisgarh

बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के खुटेरी गांव में 50 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं.बीमार लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.डॉक्टरों ने जहां इसे लू बताया है वहीं ग्रामीण बीमारी की वजह खराब पानी बता रहे हैं.

Heat wave havoc in Balod
खटेरी गांव में पचास से ज्यादा बीमार

By

Published : Jun 20, 2023, 2:26 PM IST

बालोद : गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम खुटेरी में एक साथ 50 से अधिक लोग बीमार पड़ गए. इतने सारे ग्रामीणों के एक साथ बीमार पड़ने की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी,सभी के हाथ पांव फूल गए. सरपंच के मुताबिक खुटेरी गांव में रहने वाले घरों में एक दो लोग हर घर से बीमार हुए.इसके बाद लोगों के बीमार पड़ने का आंकड़ा बढ़ने लगा.जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी दी गई.अब तक गांव के 50 से अधिक लोग बुखार और सिरदर्द से पीड़ित हैं. सभी लोगों का इलाज गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. सरपंच ने भी सक्रियता दिखाते हुए गांव में इस्तेमाल होने वाले पानी को जांच के लिए लैब भेजा गया है।

एक परिवार से दो तीन लोग बीमार :सरपंच के मुताबिक गांव के हर एक घर से दो से तीन लोग बीमार पड़े हैं. इस दौरान गांव का दौरा कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया जा रहा है. सरपंच के मुताबिक मौसम में बदलाव के कारण गांव में बीमारी फैलने की आशंका जताई जा रही है. वहीं डॉक्टरों की माने तो गर्मी के कारण एक साथ कई लोगों को लू लगी है.


पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा :एहतियात के तौर पर पानी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. पानी टंकी बनने के बाद 3 बार धोया गया है. जिसके बाद गांव में पानी की सप्लाई की जा रही है. पानी के कारण तबीयत खराब होने वाली बात अफवाह है. अभी तक पानी का सैंपल जांच रिपोर्ट सामने नहीं आया है. जब रिपोर्ट आएगा. तब कारणों का पता चल पाएगा.

छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटे लू का प्रकोप
छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट जारी, अगले पांच दिनों में मॉनसून आने की संभावना
जानिए छत्तीसगढ़ में कब मिलेगी गर्मी से राहत

क्या हो सकता है कारण :जिले के ग्राम खुटेरी में जो बुखार और सरदर्द जैसी समस्या सामने आई है. वो प्रथम दृष्टया लू का असर लग रहा है. जिसके बाद जांच और इलाज किया जा रहा है सरपंच नविता साहू के कहने पर सोमवार से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की है.सरपंच की सक्रियता से प्रशासन की टीम गांव में अलर्ट पर है. आगे जब पानी की जांच रिपोर्ट आएगी तक पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details