छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों का मामला, हाईकोर्ट में NHAI ने पेश किया जवाब - छत्तीसगढ़ में खराब सड़कों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई

बिलासपुर हाईकोर्ट में खराब सड़कों को लेकर दो जनहित याचिका पर सोमवार को एक साथ सुनवाई हुई. एनएचएआई ने अपना जवाब पेश किया है. अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी.

Bilaspur High Court
बिलासपुर हाईकोर्ट

By

Published : Jan 24, 2022, 4:31 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) में खराब सड़कों को लेकर दो जनहित याचिका पर सोमवार को एक साथ सुनवाई हुई. सुनवाई में एनएचएआई (NHAI) ने अपना जवाब पेश किया. जिसमें बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश की खराब सड़कों को लेकर याचिका पर बहस हुई.

यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में निलंबित IPS जीपी सिंह ने लगाई याचिका, सुनवाई की तारीख अभी तय नहीं

20 फरवरी तक तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज होगी चालू

आपको बता दे के यह याचिका हिमांक सलूजा ने दायर की थी. इस याचिका के विषय में महाधिवक्ता ने हाईकोर्ट को जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि आगामी 20 फरवरी से पहले बिलासपुर स्थित तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज चालू हो जाएगी और बाकी सभी सड़कों का कार्य भी जारी है.



अगली सुनवाई 20 फरवरी को
छत्तीसगढ़ की सड़कों के संबंध में NHAI के वकील ने बिलासपुर स्थित पेंड्रीडीह फ्लाई ओवर के संबंध में 31 मार्च तक कार्य पूर्ण होने की बात कही. दोनों ही मामलों में अब आगामी 20 फरवरी को सुनवाई तय की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details