बालोद: कुछ दिनों पूर्व एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था जौली एलएलबी 2. इस फिल्म में एक मुस्लिम आतंकवादी साधु भेष धारण कर पुलिस को चकमा देने की फिराक (Gurur police arrested fake brahmin) में था. परंतु जब वेदों की बात आई, तो उस मुसलमान का पोल सबके सामने खुल गया. कुछ ऐसा ही मामला बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आया है. जहां पर दो मुसलमान व्यक्ति साधु का भेष धारण कर भगवान के नाम पर भिक्षा मांगकर भगवान की बातें कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. अब पुलिस ने उन्हें हवालात में रखा है.
गुरुर थाना क्षेत्र का मामला:जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो नकली साधुओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो धर्म से मुसलमान समाज के हैं. परंतु वे साधु का भेष धारण कर मांग कर भगवान के नाम पर जीवन यापन कर रहे थे. यह तो फिल्मी कहानी से कम ना निकली. असलियत जानकर सबके तोते उड़ गए. वह मुसाफिर ही केस दर्ज कराने थाना पहुंचे थे और पूछताछ में पूरा मामला सामने आया. उनके आधार कार्ड में भी मुस्लिम नाम लिखा हुआ है. दोनो उत्तर प्रदेश के हैं. इनका नाम सद्दाम खान और याद अली है.
गुरुर पुलिस ने जॉली एलएलबी 02 फिल्म जैसे फर्जी ब्राह्मण को किया गिरफ्तार - बजरंग दल
Gurur police arrested fake brahmin बालोद जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में फिल्म जौली एलएलबी 2 जैसा मामला सामने आया है. जहां पर दो मुसलमान व्यक्ति साधु का भेष धारण कर भगवान के नाम पर भिक्षा मांगकर भगवान की बातें कर अपना जीवन यापन कर रहे थे.
यह भी पढ़ें:बालोद में एक युवक की अनोखी मांग, नो कास्ट नो रीजन नो गॉड सर्टिफिकेट चाहिए
गायत्री मंत्र से खुला मामला: बजरंग दल के स्थानीय संयोजक नीलांबर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि "उन 2 साधुओं से जब गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करने कहा गया. तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. दरअसल उन्हें तो हमारे हिंदुत्व वैदिक मंत्रों की जानकारी ही नहीं है. इसके बाद तब पूरी तरह यकीन में बदल गया और बजरंग दल पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई.
यूपी के हैं सद्दाम खान और यादअली:दोनो व्यक्ति प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. जाति से मुस्लिम है. लेकिन भगवा वस्त्र धारण कर थाने में मुसाफिर दर्ज कराने आए थे. उसे गुरुर पुलिस द्वारा गायत्री मंत्र और महामृत्युंजय मंत्र बोलने के लिए कहा तो बोल नहीं पाया. इसी शक के आधार पर गुरुर पुलिस द्वारा उन लोगों से पूछताछ की गई. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ.
धारा 151 के तहत मामला दर्ज:गुरुर पुलिस द्वारा धारा 151 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां कोर्ट ने दोनों आरोपियों को रिमांड में भेज दिया है. मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरुर थाना पहुंचे. जिसके बाद मामले को बढ़ता देख पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की.