छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद शहर में निकला नगर कीर्तन, सिख समाज ने दिया शौर्य का परिचय - बालोद शहर में निकला नगर कीर्तन

खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है. बालोद में सिखों के दसवें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक गुरु गोविंद सिंह जयंती पर कई आयोजन किए जा रहे हैं. Guru Gobind Singh Jayanti celebrated in Balod शहर में नगर कीर्तन निकाला गया.

Nagar Kirtan in Balod City
बालोद शहर में नगर कीर्तन

By

Published : Jan 3, 2023, 8:02 PM IST

बालोद शहर में नगर कीर्तन

बालोद : सिखों के दसवें गुरू खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश गुरू पर्व बड़े ही हर्ष एवं श्रद्धा के साथ बालोद शहर में मनाया Celebrated birth anniversary of Guru Govind Singh गया. शहर के गुरुद्वारे से Nagar Kirtan निकली और पूरे शहर का भ्रमण कराया गया. इस दौरान सिख समाज के युवाओं ने अखाड़ों की प्रदर्शनी भी की. जो पूरे शहर में आकर्षण का केंद्र बनी रही. इस नगर कीर्तन में चोपड़ा परिवार, कत्याल परिवार, सलूजा परिवार, वर्मा परिवार, भाटिया परिवार सहित सिंधी समाज के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए.

बालोद शहर में नगर कीर्तन का भ्रमण :बालोद नगर में यह नगर कीर्तन पूरे अनुशासन के साथ निकली. सिख समुदाय के महिलाएं यहां पर नगर कीर्तन रक्त के पहले झाड़ू से पूरे शहर की सड़कों को साफ करते रहे और भजन कीर्तन के साथ ही डीजे की गूंज भी पूरे शहर में सुनाई दी. बालोद नगर के समाजसेवी सिख समाज के वरिष्ठ नागरिक दीपक चोपड़ा ने बताया कि ' प्रत्येक वर्ष बालोद नगर ने यह नगर कीर्तन का आयोजन किया जाता है और इस वर्ष भी काफी उत्साह एवं श्रद्धा भाव के साथ हमने यह आयोजन किया है.''Nagar Kirtan Tour in Balod City

ये भी पढ़ें-बालोद में दूरस्थ क्षेत्र तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने की अपील

दुर्ग और राजहरा के संगत हुए शामिल :Balod City के Nagar Kirtan में पूरे जिले भर से संगत शामिल हुए. राजहरा के साथ-साथ दुर्ग के संगत भी शामिल हुए सभी तरह के आयोजन यहां पर सिख समाज ने किया था. वहीं सिंधी समाज के लोग भी यहां शामिल हुए. आपको बता दें कि पूरे शहर में नगर कीर्तन को लेकर आम जनमानस भी उमड़े. युवक और युवतियों के अखाड़े विशेष आकर्षण का केंद्र रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details