बालोद :बॉलीवुड की सुप्रसिद्ध अदाकारा स्वरा भास्कर ने छत्तीसगढ़ के कई जगहों पर अपनी वेब सीरीज की शूटिंग की है. हालांकि इस वेब सीरीज का नाम अभी गुप्त रखा गया है.लेकिन इस वेब सीरीज में सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि छत्तीसगढ़ के दर्जन भर से अधिक कलाकारों को महत्वपूर्ण अभिनय के लिए चुना गया. इसमें से छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही में रहने वाली पायल शर्मा भी हैं.
कौन हैं पायल शर्मा :बालोद जिले के गुंडरदेही जनपद पंचायत में सदस्य के रूप में निर्वाचित पायल शर्मा कांग्रेस पार्टी में काफी एक्टिव है. पायल प्रदेश किसान कांग्रेस की उपाध्यक्ष भी हैं. वह दुर्ग संभाग का काम देखती हैं. पायल के मुताबिक ''स्वरा भास्कर एक दिलचस्प अभिनेत्री हैं. वो बेहद संजीदगी से अपना अभिनय करती हैं. मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है.'' पायल शर्मा ने दो महत्वपूर्ण किरदार अदा किए हैं .जल्द ही यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. वेबसीरीज के कास्ट और क्रू मेंबर मुंबई से आए हुए थे. वह अपना काम पूरा करके वापस लौट चुके हैं.
पायल के साथ स्वरा भास्कर ने किया शूट क्या है पायल का रोल : पायल शर्मा ने बताया कि ''संगीत और अभिनय के छोटे-मोटे किरदारों को निभाया करती थी. मुंबई में क्रू मेंबर के साथ काम भी किया है. एक्सपीरियंस बहुत अच्छा रहा. यह वेब सीरीज 9 एपिसोड की है. 9 एपिसोड में स्वरा भास्कर अलग-अलग किरदार निभाएंगी. जिसमें से 2 एपिसोड में मुझे महत्वपूर्ण रोल दिया गया है. एक एपिसोड में स्वरा भास्कर की सहेली का किरदार निभा रहीं हूं.'' एक अन्य एपिसोड में पायल ने स्वरा भास्कर के बचपन के किरदार की मां का रोल निभाया है.
मुख्य भूमिका में स्वरा :पायल शर्मा ने कहा कि '' शूटिंग का तरीका बहुत अच्छा है. छत्तीसगढ़ के कलाकारों को इसमें जगह दी गई. हम इसके लिए उनके बहुत आभारी है. रायपुर, जगदलपुर और ज्यादातर शूटिंग रायपुर जिले के अन्य जगहों पर की गई है.''
ये भी पढ़ें- बालोद में हुई अनोखी शादी, बैलगाड़ी में दिलवाला ले गया दुल्हनियां
कॉस्ट्यूम में दिखी वेबसीरीज की झलक :अभिनेत्री एवं कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता पायल शर्मा ने कहा कि '' हमारा कॉस्टयूम देखकर आप समझ ही गए होंगे कि यह किस तरह की वेब सीरीज है. कॉस्ट्यूम में स्पष्ट देखा जा रहा है कि पुराने 80 के दशक के हेयर स्टाइल और कपड़े यहां पर देखने को मिल रहे हैं . पुरानी गाड़ियां भी इसमें दर्शाई जा रही हैं. स्वरा भास्कर के साथ काम करने वाली अभिनेत्री पायल ने बताया कि साल 1980 से लेकर आज के परिदृश्य की यह कहानी है.''