बालोद: बालोद जिला मुख्यालय में शासकीय उद्यान रोपण के नजदीक गुरुवार सुबह सुबह हाथियों के दल को देखा गया (group of elephants active in Balod) है. हाथियों का दल मुख्य मार्ग तक पहुंच चुका है. यह जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर है. वन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है. बालोद जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मुताबिक अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है.
इन क्षेत्रों में अलर्ट: वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि ''तालगांव, आदमाबाद विश्राम गृह संयुक्त जिला कार्यालय, झलमला, सिवनी, देऊरतराई, सेमरकोना, अंधियाटोला, देवारभाट, गस्तीटोला, नर्रा, धरमपुरा, मुल्लेगुडा इलाके में हाथी की उपस्थिति को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है.''
हाथी की संख्या लगभग 23-24:बालोद जिला मुख्यालय के पास विचरण कर रहे हाथियों के दल में हाथियों की संख्या लगभग 23 24 बताई जा रही है. वन विभाग ने इसकी पुष्टि की है. वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हाथियों के झुंड में एक दंतेल हाथी भी शामिल है, जो जून से अलग घूम रहा है. यही हाथी शहर के बेहद करीब है.