बालोद:22 हाथियों का दल जिले सीमावर्ती जंगलों में 2 महीनों से घूम रहा है. अब हाथियों का दल रिहायशी इलाकों में पहुंच चुका है. वन विभाग लगातार इनके मूवमेंट में नजर बनाए हुए है. विभाग की टीम ने हाथियों की सुरक्षा के साथ क्षेत्र में जान-माल की रक्षा का जिम्मा उठा रहा है. बता दें 22 हाथियों का दल बालोद और कांकेर के तटीय वन क्षेत्र में विचरण कर रहा था. पिछले दिनों एक व्यक्ति की हाथी के हमले से मौत भी हुई थी.
जिले के जोन D वन परीक्षेत्र और दल्ली वन परिक्षेत्र के जंगलों में हाथियों का दल सक्रिय है. रात होते ही यह रिहायशी इलाकों की ओर दल बढ़ता है. वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल के समीप अपने घरों से ना निकले और हो सके तो झुंड बनाकर आना-जाना करें. इलाके में लोग रात में अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. वन विभाग के रेंजर ने बताया कि यहां पर हाथी लगातार सक्रिय हैं. हम गांव में मुनादी के माध्यम से लोगों को घरों में रहने की सलाह दे रहे हैं.
पढ़ें:गजराज के आतंक से बचाने में मदद कर रही हुल्लड़ पार्टी की टीम, ग्रामीणों से बाहर न सोने की अपील
धान और फलों से आकर्षित हो रहे हाथी