बालोद: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम बालोद पहुंचे थे. जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी मौजूद रहीं. इस दौरान मोहन मरकाम अनिला भेड़िया के गृह ग्राम भी गए.
इससे पहले मरकाम राजनांदगांव के दौरे पर थे. जहां से वे बालोद पहुंचे थे. बालोद में मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उनके पहले के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन को जो गति दी है उसे बनाये रखना उनका दायित्व है और वे हर हाल में संगठन को मजबूत करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के एक-एक कार्यकर्ता से मिलकर उन्हें और मजबूती से एकजुट कर संगठन को मजबूत करेंगे.