छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Gondwana Travels bus overturns: नामकरण संस्कार से लौटते समय डिवाइडर में चढ़ी बस पलटी

balod bus accident news: बालोद में सड़क हादसा हुआ है. यहां नेशनल हाइवे 30 पर बस पलट गई. इस हादसे में 4 लोगों को गंभीर चोट आई है. रविवार रात साढ़े ग्यारह बजे के आसपास यह हादसा हुआ है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में सवार लोग नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए धमतरी जिले के वनबगोद गए हुए थे. वहां से वापसी के दौरान ये हादसा हुआ है. Gondwana Travels bus overturns in Balod

Gondwana Travels bus overturns in Balod
डिवाइडर में चढ़ी बस पलटी

By

Published : Oct 10, 2022, 1:17 PM IST

बालोद:बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक के ग्राम खेरवही से धमतरी जिले के वनबगोद में नामकरण संस्कार में पूरा परिवार सहित रिश्तेदार बस में सवार होकर गए थे. रात में घर वापसी के समय लगभग 40-45 लोगों से भरी हुई बस डिवाइडर से जा टकराई. इसके बाद बस पलट गई. चार लोगों को गंभीर चोटें आई है. Gondwana Travels bus overturns in Balod

डिवाइडर में चढ़ाया बस:पुरुर चौकी प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि ''गोंडवाना ट्रैवल्स कि यह बस है. वाहन क्रमांक सीजी 07E0983 गुरुर ब्लॉक के ग्राम खेरवही से धमतरी जिले के एक गांव नामकरण संस्कार में गए थे. रात लगभग 11:30 बजे वापसी के दौरान नेशनल हाइवे 30 पर ड्राइवर ने बस को एक डिवाइडर पर चढ़ा दिया, जिसके बाद बस बेकाबू होकर पलट गई.

पुलिस ने किया अपराध पंजीबद्ध: चौकी प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि ''वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details