बालोद: जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में इलाज करा रही एक युवती को गलत खून चढ़ा दिया गया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. वहीं डॉक्टर उल्टा युवती के परिजन पर गलत जानकारी देने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि युवती को ब्लड मुहैया कराने वाले ग्रुप का कहना है कि, युवती को हमेशा से ओ पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया जाता है. साथ ही ब्लड चढ़ाने के पहले भी इसकी जांच की जाती है. युवती की तबीयत बिगड़ने के बाद अब डॉक्टर 24 घंटे तक उसकी तबीयत को मॉनिटर करने की बात कह रहे हैं.
परिजन ने बताया कि पीरियड के वक्त ज्यादा ब्लड निकल जाने से युवती को समय-समय पर खून की जरूरत पड़ती है. इसमें लोहारा का डीबी ग्रुप (ब्लड डोनेट ग्रुप) युवती के लिए खून की व्यवस्था करता है. इस बार भी युवती के लिए खून की व्यवस्था की गई थी. लेकिन प्रबंधन की लापरवाही के चलते युवती को गलत ब्लड चढ़ा दिया गया, जबकि ब्लड चढ़ाने के पहले मरीज के खून और उसे चढ़ाए जाने वाले खून की जांच की जाती है. लेकिन इसके बावजूद गलत ब्लड चढ़ाया गया.